कुष्ठ रोग खोज के लिए सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

पाकुड़. शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर बुधवार को सहियाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2025 6:38 PM

पाकुड़. शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर बुधवार को सहियाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह, डॉ शेखावत हुसैन मौजूद रहे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री सिंह ने सभी सहियाओं को कुष्ठ रोग की पहचान, लक्षण, सर्वे और रिपोर्टिंग से संबंधित जानकारी दी. बताया कि कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षणों में त्वचा का रंग बदलना, दाग का चमकदार या तेलीय होना, गांठ का बनना, आंखों को बंद करने में परेशानी, नाक की हड्डी बैठ जाना, हाथ-पैर में झुनझुनी या सुन्नपन, वस्तु पकड़ते समय कमजोरी महसूस होना जैसे संकेत शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षण दिखने पर व्यक्ति को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर लायें. मौके पर राजकिशोर कुमार, मुकेश कुमार समेत सहिया साथी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है