सहियाओं को मलेरिया रोकथाम का मिला प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा सीएचसी में प्रखंड क्षेत्र की सभी सहायों को मलेरिया रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मलेरिया के कारण, जो संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है, बचाव के उपाय बताए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने जलजमाव न होने और साफ-सफाई बनाए रखने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने रात में मच्छरदानी लगाने की सलाह दी और ग्रामीणों को जागरूक करने के दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षक एमटीएस बिक्की रजक, केटीएस सिमोन मालतो और एमपीडब्ल्यू चारलेश किस्कू ने भी सहायों को मलेरिया से बचाव और दूसरों को सुरक्षित रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. सीएचसी में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सहिया को मलेरिया की रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. सहियाओं को मलेरिया से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. इसलिए अपने घर और दुकान के आसपास जलजमाव नहीं होने देना चाहिए. साफ-सफाई बनाए रखना आवश्यक है और रात को मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर प्रशिक्षक एमटीएस बिक्की रजक, केटीएस सिमोन मालतो और एमपीडब्ल्यू चारलेश किस्कू ने भी सभी सहियाओं को मलेरिया से बचने और दूसरों को बचाने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
