साफाहोड़ धर्मगुरुओं ने गरम पानी में लगायी डुबकी, की आराधना

पाकुड़िया. मकर संक्रांति पर सिदपुर गर्मकुंड में दूसरे दिन गुरुवार को भी गरम पानी मेले में अपार भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 6:59 PM

मकर संक्रांति. सांसद, डीसी व एसपी ने सिदपुर गर्मकुंड मेले का किया मुआयना प्रतिनिधि, पाकुड़िया. मकर संक्रांति पर सिदपुर गर्मकुंड में दूसरे दिन गुरुवार को भी गरम पानी मेले में अपार भीड़ उमड़ी. साफा होड़ धर्मगुरुओं ने अपने अनुयायियों के साथ गर्मकुंड में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-आराधना की. भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया. इस अवसर पर राजमहल सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने गर्मकुंड पहुंचकर गरम पानी मेले का मुआयना किया. इस अवसर पर मेला कमेटी की ओर से सभी अतिथियों को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. सांसद, डीसी एवं एसपी ने घूम-घूमकर मेले का मुआयना किया और खरीदारी भी की. सांसद ने संताली में सबों को सोहराय एवं मकर संक्रांति की शुभकामना दी. कहा कि सिदपुर गर्मकुंड से लोगों की आस्था सदियों से जुड़ी है. इस स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में आगे और भी कार्य किये जायेंगे. स्थानीय ग्रामीणों और भूमि मालिकों का योगदान रहा तो गर्मकुंड तक सड़क का निर्माण इसी वर्ष करा दिया जायेगा, ताकि यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके. डीसी ने कहा कि पाकुड़िया प्रखंड में सिदपुर गर्मकुंड प्रकृति द्वारा दिए गये हम सबों के लिए एक अनमोल उपहार है. इस उपहार को संजोए रखना हम सबों का दायित्व है. इस दायित्व को निभाते हुए उन्होंने इस गर्म कुंड परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कोशिश की है, जिसका नजारा इस बार के मेले में हर किसी को देखने को मिल रही है. पहले कुंड परिसर में चारों ओर कीचड़ नजर आ रहा था, लेकिन इस बार प्रथम फेज में फेवर ब्लॉक और ग्रेनाइट लगा कर गर्मकुंड परिसर की सुंदरता बढ़ाने की कोशिश की. इस बार 2026 के दूसरे फेज में गर्मकुंड परिसर में सोलर हाइमस्ट लाइट लगाने, सड़क से जोड़ने का कार्य किए जायेंगे. वहीं, एसपी ने कहा कि मेला स्थल अत्यंत साफ सुथरा और व्यवस्थित बनाया गया है. पाकुड़ पुलिस के सभी महिला और पुरुष कर्मियों की मुस्तैदी से ही आयोजन आनंददायक बन सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है