राज्य स्थापना पर रन फॉर झारखंड का आयोजन आज

पाकुड़. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विविध कार्यक्रम होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 6:35 PM

पाकुड़. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विविध कार्यक्रम होंगे. जिला प्रशासन की ओर से कई जनभागीदारी आधारित आयोजन किए गये हैं. इसके अंतर्गत 11 नवंबर की प्रातः 6:00 बजे से “रन फॉर झारखंड” का आयोजन होगा, जो कि सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क से प्रारंभ होकर समाहरणालय परिसर में संपन्न होगा. कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की एकता, ऊर्जा, युवा शक्ति और गौरवपूर्ण उपलब्धियों को उजागर करना है. उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि “रन फॉर झारखंड” का आयोजन में किया जा रहा है. यह दौड़ न केवल एक खेल का आयोजन है, बल्कि राज्य की एकता, सामूहिकता और प्रगति की भावना का प्रतीक है. उन्होंने अधिकाधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल ने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है