मतदान के सफल संचालन में पीओ व पी-टू की अहम भूमिका

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर दूसरे चरण के पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) एवं पी-टू को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 11, 2024 5:07 PM

पाकुड़ नगर. पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर दूसरे चरण के पीठासीन पदाधिकारियों (पीओ) एवं पी-टू को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने लिया. मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार व अन्य उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने क्रमवार पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में आयोजित प्रशिक्षण सत्र का जायजा लिया. प्रशिक्षण में कुल 200 पीठासीन पदाधिकारी एवं 640 पी टू शामिल हुए. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में पीठासीन पदाधिकारियों एवं पी-टू का काफी अहम रोल है. पीओ को टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है. समन्वय बनाकर सभी के साथ काम करना है. लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ सभी काम करें. डीएलएमटी द्वारा सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को गंभीरता से लें और उसी के अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें. सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के लिए जारी हैंडबुक का अच्छी तरह से अध्ययन करें, हैंडबुक में सभी सवालों के उत्तर अंकित हैं. निर्वाचन में किसी भी कार्य को अपनी मनमर्जी से नहीं किया जाता है. आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरशः अनुपालन होता है. इसलिए कहीं कोई चूक नहीं हो. उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version