अनंत चतुर्दशी पर हुए अनुष्ठान

अनंत चतुर्दशी पर हुए अनुष्ठान

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2025 6:22 PM

पाकुड़िया. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का धार्मिक आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. पाकुड़िया बाजार के हनुमान मंदिर, रामसीता मंदिर और फुलझिंझरी, गणपुरा, राजदाहा आदि गांवों के धार्मिक स्थलों पर अनंत चतुर्दशी के आयोजन में बहुत से श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हनुमान मंदिर पाकुड़िया में यजमान शम्भु भगत के साथ पंडित अरुण कुमार झा ने वैदिक मंत्रों के साथ अनंत कथा का आयोजन पूरा किया. आयोजन के बाद लोगों ने अपने हाथों पर अनंत रूपी रक्षासूत्र बांधकर प्रसाद ग्रहण किया. अनंत चतुर्दशी को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह देखा गया. गुरुवार को सुबह से ही लोग इसकी तैयारी में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है