समाज कल्याण विभाग के योजनाओं की हुई समीक्षा

पाकुड़. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा की अध्यक्षता में सभी परियोजनाओं के महिला पर्यवेक्षिकाओं की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 6:26 PM

संवाददाता, पाकुड़. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा की अध्यक्षता में सभी परियोजनाओं के महिला पर्यवेक्षिकाओं की बैठक हुई. विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सभी योजनाओं पर बिंदुवार समीक्षा की. गई. पोषण ट्रैकर ऐप में सभी पैरामीटर पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया. एफआरएस में आ रही समस्याओं के लिए चार परियोजनाओं पाकुड़, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया में 17 जुलाई से 11 अगस्त तक आधार कैंप का आयोजन पंचायत भवन में किया गया है. सभी योजनाओं में प्रगति लाने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है