स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी की समीक्षा
बैठक में झंडोत्तोलन के दौरान मार्चपास्ट और परेड का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को सीओ औसाफ़ अहमद खां ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रम के आयोजन की समीक्षा की गयी. बैठक में झंडोत्तोलन के दौरान मार्चपास्ट और परेड का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल और गर्ल्स मिडिल स्कूल के शिक्षकों को परेड की तैयारी कराने का निर्देश दिया गया. वहीं शिक्षकों ने बताया कि परेड एवं मार्च पास्ट का फुल ड्रेस रिहर्सल आगामी 12 अगस्त को किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर विद्यालयों को अभी से तैयारी शुरू करने को कहा गया. सीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में सुबह 09:30 बजे और थाना परिसर में 10 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. मौके पर एसआई पप्पू कुमार, बीपीआरओ जिल्लूर रहमान, बीपीओ अजय गुप्ता, शिक्षिका शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
