इंजीनियर बनना चाहता है रामनंदन कुमार साहा

हिरणपुर. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र रामनंदन कुमार साहा ने इंटर साइंस में जिले में छठा स्थान हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 6:15 PM

हिरणपुर. जैक ने इंटर साइंस परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र रामनंदन कुमार साहा ने इंटर साइंस में जिले में छठा स्थान हासिल किया है. इसने 451 अंक लाकर ये उपलब्धि हासिल की है. बच्चे की सफलता पर पिता विनोद कुमार साहा, माता पिंकी देवी सहित अन्य लोग खुश हैं. रामनंदन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को दिया है. बताया कि वो आगे की पढ़ाई पूरी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करेंगे. गौरतलब हो कि पिता पेशे से पारा शिक्षक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है