एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी

एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 5:10 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में शनिवार देर रात जिला मंडल कारा में औचक छापेमारी की गयी. सीडीपीओ दयानंद आजाद, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार और कारा कर्मी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी छापेमारी दल में शामिल थे. जेल की सुरक्षा और बैरकों की जांच की गयी, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ और जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. कारा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है