किराना दुकान में छापेमारी कर 36 बोतल शराब जब्त

पाकुड़ में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम को लेकर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक किराना दुकान से दर्जनों बोतल शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 7:27 PM

पाकुड़. अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम को लेकर उत्पाद विभाग ने छापेमारी की है. नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड रेलवे कॉलोनी स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी की गयी है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किराना दुकान मुन्ना साहा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. छापेमारी के क्रम में दुकान से अलग-अलग कंपनियों का 36 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. मामले को लेकर उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उक्त स्थान पर शराब की अवैध रूप से बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी है. हालांकि इस दौरान विक्रेता भागने में सफल रहा. उत्पाद अधिनियम के तहत फरार विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version