क्यूसीआइ की टीम ने हिरणपुर थाने का किया निरीक्षण

हिरणपुर. क्यूसीआइ की टीम ने गुरुवार को डीजीएसपी/आइजीएसपी 2022-2024 में प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अनुशंसा के कार्यान्वयन की स्थिति एवं प्रभाव मूल्यांकन के लिए थाने का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 6:21 PM

हिरणपुर. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम ने गुरुवार को डीजीएसपी/आइजीएसपी 2022-2024 में प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अनुशंसा के कार्यान्वयन की स्थिति एवं प्रभाव मूल्यांकन के लिए थाने का निरीक्षण किया. टीम में शामिल दिलीप वर्मा ने थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने आवश्यक जानकारी ली. साइबर सुरक्षा, पुलिस मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, पुलिस वेलफेयर, मॉडलिंग एंड टेक्नोलॉजी, एफएसएल आदि विषयों पर सवाल जवाब किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है