एनक्यूएएस प्रमाणन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें: डीसी

पाकुड़ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डीसी मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों की संख्या और यूनिट संचालन की जानकारी ली। निरीक्षण में सिविल सर्जन और अन्य अधिकारीयों ने बताया कि फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन की कमी के कारण प्रयोगशाला सेवाएं और दवा वितरण प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र का एनक्यूएएस मूल्यांकन होना है, इसलिए डीसी ने आवश्यक मैनपावर जल्द नियुक्त करने के निर्देश दिए ताकि सेवाओं में बाधा न आये और मूल्यांकन सुचारू रूप से पूरा हो सके।

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 6:14 PM

संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ का निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सा पदाधिकारी से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या और सभी यूनिटों के संचालन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, जिला बीवीडी पदाधिकारी और शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि केंद्र का एनक्यूएएस मूल्यांकन होना है, लेकिन फार्मासिस्ट और प्रयोगशाला प्राविधिक की कमी से प्रयोगशाला सेवाएं और दवा वितरण प्रभावित हो रही हैं. स्थिति जानने के बाद उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एनक्यूएएस मानकों के अनुरूप आवश्यक मैनपावर की नियुक्ति शीघ्र की जाये, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान न हो और मूल्यांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है