पीवीटीजी परिवारों के घरों में दें बिजली का कनेक्शन : डीसी
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सीएम झारखंड उज्ज्वल योजना एवं आरडीएसएस की प्रगति की समीक्षा की गयी.
संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना एवं आरडीएसएस की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं की जानकारी ली. उन्होंने आरडीएसएस योजना के प्रमुख घटकों- जैसे ट्रांसफॉर्मर की स्थापना, ओवरहेड तारों के सुदृढ़ीकरण, मीटर लगाना एवं उपभोक्ता सेवा में सुधार की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की. उपायुक्त ने कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को मैनपावर बढ़ाकर पूर्ण किया जाय. पीवीटीजी गांवों में शेष घरों में शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने निर्देश दिया, ताकि प्रत्येक घरों तक बिजली पहुंचाने का राज्य सरकार का लक्ष्य पूरा हो सके. कार्यपालक अभियंता (विद्युत विभाग) ने बताया कि मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना के सभी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिए गये हैं. सभी लाभुकों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. बैठक में एसडीओ साइमन मरांडी, अधीक्षण अभियंता नाथन रजक, कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
