शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया निपटारा

विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों के बीच बुनियादी अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना ही सरकार का लक्ष्य है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2025 5:42 PM

लिट्टीपाड़ा. पीएम -जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के तालझारी एवं बिचामहल पंचायत भवन में जागरूकता एवं बेनिफिट सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैम्प में बीडीओ संजय कुमार उपस्थित थे. केम्प में तालझारी और बिचामहल पंचायत के चिह्नित गांव सीमलजोड़ी एवं लेटबाड़ी के आदिवासी एवं पीवीटीजी समुदायों को योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही कैम्प के माध्यम से पात्र पीवीटीजी, ट्राइबल परिवार को पांच पैरामीटरों यथा आइडेंटिफिकेशन एंड बेसिक डॉक्यूमेंटेशन के तहत आधार कार्ड, कास्ट एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फूड एंड न्यूट्रिशन के तहत राशन कार्ड, पोषण, हैल्थ एंड इंश्योरेंस के तहत पीएम मातृवंदना योजना, टीबीमुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, मिशन इंद्रधनुष के अलावा फाइनेंसियल इंक्लूजन के तहत पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के अतिरिक्त एग्रीकल्चर एवं लाइवलीहुड के तहत केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए जानकारियां दी गयी. लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर कई लाभुकों को ऑन स्पॉट लाभ पहुंचाया गया. बीडीओ ने बताया कि कैम्प में विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों के बीच बुनियादी अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना ही सरकार का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है