ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी, एसपी ने कोषांग का किया उद्घाटन
प्रतिनिधि, पाकुड़। यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एसपी निधि द्विवेदी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में वाहन कोषांग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएसपी जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन और अन्य अधिकारी मौजूद थे। एसपी द्विवेदी ने कहा कि ट्रैफिक समस्या बढ़ रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है। गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई गई है और यातायात कोषांग की स्थापना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, दुर्घटनाओं को कम करना, यातायात नियमों का पालन कराना और यातायात प्रवाह को सुचारू रखना है। यातायात प्रभारी एवं अधिकारी यहां व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे।
प्रतिनिधि, पाकुड़. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को एसपी निधि द्विवेदी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में वाहन कोषांग का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी सह यातायात प्रभारी जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन और एससीडीपीओ महेशपुर विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है और इसे नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. गश्ती दलों की संख्या बढ़ायी गयी है और यातायात कोषांग की स्थापना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यातायात कोषांग का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, दुर्घटनाओं को कम करना, यातायात नियमों का पालन कराना और यातायात प्रवाह को सुचारू बनाए रखना है. यहां यातायात प्रभारी और संबंधित अधिकारी बैठकर कार्यों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करेंगे जिससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
