रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, भव्य होगा आयोजन

रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, भव्य होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 7:02 PM

संवाददाता, पाकुड़. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ इस साल 27वां वर्ष मना रही है. गणपति महोत्सव की तैयारी गणेश पूजा के संस्थापक हिसाबी राय की देखरेख में जोरों पर है. समिति के अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि इस वर्ष रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जायेगा. गणेश महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के कार्यकर्तागण जोरदार तैयारी में जुटे हैं. गणेश पूजा के उपलक्ष्य पर चार दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम में 27 अगस्त को गणपति प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि एवं संध्या 7:30 बजे आरती तथा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जमालपुर के व्यास विजय चौधरी, मोनी सिंह, मुकेश मिश्रा, पुरण कुमार, शिवा मंडल एवं उनकी मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे. दूसरे दिन संध्या में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गणपति महोत्सव का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार व एसपी निधि द्विवेदी संयुक्त रूप से करेंगे. वहीं 28 अगस्त को नृत्य प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. 30 अगस्त को दोपहर तीन बजे डांडिया व मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद प्रतिमा के नगर भ्रमण के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है