पाकुड़ में प्री-बोर्ड परीक्षा संपन्न, डीसी ने लिया जायजा

पाकुड़ जिले में मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के तहत 24 से 27 नवम्बर तक सभी सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर फाइनल परीक्षा की तरह इसे आयोजित करने पर जोर दिया। प्रश्नपत्र बोर्ड पैटर्न पर विशेष टीम ने तैयार किए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई जिसमें कक्षा 10 के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी तथा कक्षा 12 के छात्रों ने भौतिकी, इतिहास, अकाउंटेंसी, हिंदी आदि विषयों की परीक्षा दी। उपस्थिति और अनुशासन ठीक रहा। उपायुक्त ने कहा कि यह परीक्षा छात्रों को वास्तविक परीक्षा अनुभव और बेहतर तैयारी का मौका देती है और सभी स्कूल स्टाफ को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 5:43 PM

संवाददाता, पाकुड़. मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 24 से 27 नवम्बर तक सभी सरकारी विद्यालयों में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की. उपायुक्त मनीष कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और इसे फाइनल परीक्षा की तरह आयोजित करने पर जोर दिया. प्रश्नपत्र बोर्ड पैटर्न पर विशेष टीम द्वारा तैयार किये गये. जिलेभर में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. कक्षा 10 के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा दी जबकि कक्षा 12 के छात्रों ने भौतिकी, इतिहास, अकाउंटेंसी, हिंदी, अंग्रेजी और अन्य विषयों की परीक्षा दी. सभी केंद्रों पर उपस्थिति और अनुशासन संतोषजनक रहा. उपायुक्त ने कहा कि प्री-टेस्ट छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव देता है और तैयारी मजबूत करता है. उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालयों, शिक्षकों और परीक्षा कर्मियों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है