पाकुड़िया में मंदिर नवनिर्माण के लिए की गयी पूजा-अर्चना

पाकुड़िया में मंदिर नवनिर्माण के लिए की गयी पूजा-अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 6:46 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया ग्राम स्थित बहु प्राचीन जर्जर हो चुके 1008 बिहारी बाबा शिव मंदिर का निस्तारीकरण करने एवं उसी स्थान पर भव्य शिवालय का नव निर्माण करने को लेकर रविवार को पूजा अनुष्ठान किया गया. इस अवसर पर बनारस के विद्वान पुरोहित एवं यजमान शंभू कुमार भगत, प्रकाश भगत एवं भवेश मंडल के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन, रुद्राभिषेक एवं पंचांग शांति पाठ किया गया. पूजन अनुष्ठान के बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया. वहीं रात्रि में भजन संध्या कीर्तन की प्रस्तुति विख्यात कलाकारों द्वारा की गई. इस अवसर पर मंदिर तथा पंडाल को दुल्हन की तरह आकर्षक ढंग से सजाया गया था. विदित हो कि यहां ब्रिटिश जमाने में निर्मित पुराना शिव मंदिर जर्जर हो चुका है. उस पुराने मंदिर को हटाकर वास्तु आधारित भव्य शिव मंदिर का नव निर्माण किया जाएगा. मंदिर में अति विशिष्ट कला कृति का प्रदर्शन किया जाएगा. वर्तमान मंदिर में गर्भगृह छोटा रहने से पूजा में कठिनाई का सामना करना पड़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है