पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपी को भेजा जेल

हिरणपुर. पाकुड़ नगर कांड संख्या 170/20 के तहत दर्ज आर्म्स एक्ट में आरोपी अन्दीप मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2025 6:52 PM

हिरणपुर. पाकुड़ नगर कांड संख्या 170/20 के तहत दर्ज आर्म्स एक्ट में आरोपी अन्दीप मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गोपालपुर निवासी अन्दीप मंडल को हिरणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक पूछताछ की गयी. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आर्म्स एक्ट के दर्ज मामलों में किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है