पुलिस ने छेड़खानी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के एक गांव की दो महिलाओं की दो अलग-अलग शिकायत पर पाकुड़िया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के एक गांव की दो महिलाओं की दो अलग-अलग शिकायत पर पाकुड़िया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जेल भेज दिया. एक मामले में महिला ने आरोप लगाया है कि 13 जून की रात अपने घर पर अकेले सोई हुई थी. रात करीब 12 बजे उसी गांव के मनोज हांसदा अन्य साथियों के साथ महिला के रूम में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हो हल्ला मचाने पर महिला के बेड पर रखा मनी पर्स लेकर मनोज हांसदा अन्य साथियों के साथ भाग गया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे मामले में एक अन्य विधवा महिला ने आरोप लगाई है कि 15 जून की रात को बसंतपुर स्थित अपने घर पर सोई हुई थी. रात करीब एक बजे ग्राम दरबार निवासी रामायण एवं बसंतपुर निवासी अजय हेंब्रम उसके घर में घुसे और छेड़खानी करते हुए कुकर्म करने की कोशिश की. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी रामायण मुर्मू को गिरफ्तार कर मंगलवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि छेड़खानी की दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
