लोगों को घर पर ही मिले योजनाओं का लाभ : मोतीउर रहमान

पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड के दादपुर व मदनमोहनपुर पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 28, 2025 6:42 PM

पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड के दादपुर व मदनमोहनपुर पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर लगाया गया. परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान ने शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों को योजनाओं को लेकर जागरूक करना है. लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचना है. लोगों को योजनाओं का लाभ अपने घर व पंचायत में ही मिल जाय, इसलिए शिविर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों में लोग अपना-अपना आवेदन जमा कराएं. इधर, शिविर में आमलोगों ने जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, श्रम, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग की विभिन्न सेवाओं के लाभ के लिए आवेदन दिया. कई सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट सत्यापन कर ही प्रमाण पत्र जारी किए गए. योजनाओं में बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है