हिरणपुर बाजार में रोजाना जाम लगने से लोग परेशान
हिरणपुर. हिरणपुर बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. इससे आम लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हिरणपुर. हिरणपुर बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. इससे आम लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में दिनभर बार-बार सड़क जाम लगने से राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी कठिनाई हो रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही है. कई बार एम्बुलेंस को भी जाम में फंसना पड़ता है, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिलने में देरी होने की आशंका बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के अनियंत्रित परिचालन और नो-एंट्री व्यवस्था का सही ढंग से पालन नहीं होना जाम की वजह है. सड़क किनारे अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग भी समस्या को और गंभीर बना रहा है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए. नो-एंट्री के नियमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
