धान अधिप्राप्ति जागरुकता रथ किया रवाना

नगर प्रतिनिधि पाकुड़ में उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह और जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो ने धान अधिप्राप्ति एवं विपणन मौसम 2025-26 के सफल, पारदर्शी संचालन और किसानों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा और किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये बोनस सहित कुल 2469 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान, पंजीकरण, दस्तावेज प्रक्रिया, गुणवत्ता मापदंड तथा धान क्रय की शर्तों की महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो ने समाहरणालय परिसर से धान अधिप्राप्ति एवं विपणन मौसम 2025-26 के सफल और पारदर्शी संचालन तथा किसानों में व्यापक जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये बोनस सहित कुल 2469 रुपये प्रति क्विंटल के भुगतान, पंजीकरण व दस्तावेज प्रक्रिया, गुणवत्ता मापदंड एवं धान क्रय की शर्तों की विस्तृत और उपयोगी जानकारी उपलब्ध करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANU KUMAR DUTTA

SANU KUMAR DUTTA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >