पाकुड़ के 27वें एसपी के रूप में निधि द्विवेदी ने संभाला पदभार

पाकुड़. 2013 बैच की आइपीएस निधि द्विवेदी ने गुरुवार को पाकुड़ के 27वीं एसपी के रूप में पदभार ग्रहण

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 5:34 PM

संवाददाता, पाकुड़. 2013 बैच की आइपीएस निधि द्विवेदी ने गुरुवार को पाकुड़ के 27वीं एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान एसपी प्रभात कुमार से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पाकुड़ डीसी मनीष कुमार भी मौजूद थे.वहीं इस मौके पर पाकुड़ डीसी ने जिला पुलिस को 25 आधुनिक कंप्यूटर प्रदान किया. वहीं, पुलिसकर्मियों के लिए 500 पीस छाता और 500 पीस रेनकोट पाकुड़ एसपी को प्रदान किया. उन्होंने पाकुड़ एसपी के रूप में प्रभात कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा की. प्रभार ग्रहण करने के बाद एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि पाकुड़ में कोर पुलिसिंग पर जोर रहेगा. विधि व्यवस्था बेहतर रहे, इसे लेकर पुलिस विभाग सक्रियता से कम करेगा. आमजनों को एक भयमुक्त वातारण मिले यह हमारी प्राथमिकता होगी. वहीं निवर्तमान पाकुड़ एसपी और अब धनबाद के नये एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में बेहतर पुलिसिंग के मेरे प्रयास में सभी लोगों का सहयोग रहा है. पाकुड़ जिला और आगे बेहतर करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है