भूमि अधिग्रहण के लिए एनएच देवघर के ईई दो करोड़ रुपये का करें भुगतान : डीसी

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2025 5:30 PM

डीसी ने विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की, कहा संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन को लेकर बैठक हुई. बैठक में विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीसी ने नेशनल हाइवे देवघर के कार्यपालक अभियंता को 2 करोड़ रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने मकान/संरचना का मूल्यांकन अंचल के आमीन, राजस्व कर्मचारी एवं नेशनल हाइवे कर्मियों के सहयोग से पूरा करने का निर्देश दिया. मौजा देवपुर में भू अर्जन संबंधी प्रतिवेदन शीघ्र भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी ने नेशनल हाईवे देवघर के ईई को पेड़ों के मूल्यांकन और कटाई के लिए वन विभाग से पत्राचार करने व धर्मपुर से पाकुड़ तक एलाइनमेंट के दोनों किनारे प्लाट का मानचित्र उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, शहरकोल-पियादापुर पाकुड़ बाईपास परियोजना के शेष मौजों की राशि की मांग संबंधी पत्र निर्गत करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया. लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर पथ की मरम्मत, हिरणपुर वन चेकनाका के पास डिवाइडर हटाने सादा लाइनिंग करने को कहा. उपायुक्त ने रैयतों से अपील की कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित शिविर में अपने समुचित दस्तावेजों को साथ लेकर अवश्य आएं, ताकि उनके मामलों का निबटारा शीघ्रता के साथ किया जा सके. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कर्मी देवेंद्र प्रसाद सिंह, जगजीत कुमार भद्र, अमीन मंजूर हुसैन, संबंधित सीओ, सीआइ, राजस्व उप-निरीक्षक, आरसीडी के सहायक अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है