नपकर्मियों ने सड़क किनारे से अवैध दुकानों को हटाया

पाकुड़. शहर में सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों पर गुरुवार को नगर परिषद ने कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 7:11 PM

पाकुड़. शहर में सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों पर गुरुवार को नगर परिषद ने कार्रवाई की है. नगर परिषद ने फुटपाथ पर लगाए गए फल व सब्जी दुकानदारों को हटाने का काम किया है. यही नहीं फुटपाथ पर आठ दुकानों से 1700 रुपये का जुर्माना भी वसूला. मामले को लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. फुटपाथ पर पहले एक दो दुकानें हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही थी. इससे लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए दुकानों को हटाया गया है. बताया कि इस प्रकार आगे भी फुटपाथ पर दुकानदारों के द्वारा रखे गए सामान को हटाने का काम किया जायेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है