राजस्व शिविर में दाखिल-खारिज मामलों का हुआ निबटारा
हिरणपुर. अंचल क्षेत्र के डांगापाड़ा पंचायत भवन में शुक्रवार को विशेष राजस्व शिविर लगाया गया.
हिरणपुर. अंचल क्षेत्र के डांगापाड़ा पंचायत भवन में शुक्रवार को विशेष राजस्व शिविर लगाया गया. शिविर में सीओ मनोज कुमार मौजूद थे. शिविर में दाखिल-खारिज, नाम में संशोधन, भूमि सीमांकन, पंजी-2 में सुधार, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने जैसे कार्यों का त्वरित निबटारा किया गया. साथ ही जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र जारी करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित मामलों का समाधान, आधार से मोबाइल नंबर लिंकिंग और ई-केवाईसी भी किया गया. वहीं शनिवार को तोड़ाई पंचायत भवन व सोमवार को अंचल कार्यालय हिरणपुर में शिविर लगाया जायेगा. अंचलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं आवश्यक भूमि दस्तावेजों के साथ शिविर में पहुंचकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं. मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक कैथरिना टुडू, विजेंद्र कुमार देहरी, अनुसेवक युगल किस्कू, चौकीदार अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
