पाकुड़ में एमएसएमइ उद्यमी पंजीकरण जागरुकता शिविर 13 को

पाकुड़ जिले में उद्योग विभाग के निर्देशानुसार एमएसएमई उद्यमियों और नई इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए 13 दिसंबर को आरसेटी, पाकुड़ में एक दिवसीय निशुल्क उद्यम पंजीकरण जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सरल पंजीकरण सुविधा और सरकारी योजना लाभ प्रदान करना है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी उद्यमियों, व्यवसायियों और इच्छुक नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस शिविर में भाग लें और आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं। यह जानकारी जिडको रांची के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर जारी की गई है।

By SANU KUMAR DUTTA | December 11, 2025 5:40 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में एमएसएमई उद्यमियों और नई इकाइयों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्योग विभाग के निर्देशानुसार निशुल्क उद्यम पंजीकरण के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी प्रबंध निदेशक, जिडको, रांची के निर्देशानुसार जारी की गई है. यह शिविर 13 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे आरसेटी, पाकुड़ में आयोजित होगा. शिविर के दौरान जिले के सभी उद्यमियों एवं व्यवसायिक इकाइयों का निशुल्क उद्यम निबंधन किया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, शिविर का उद्देश्य जिले में स्थापित हो रहे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को आसान पंजीकरण सुविधा प्रदान करना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. प्रशासन ने जिले के सभी उद्यमियों, व्यवसायियों और इच्छुक नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को आयोजित इस जागरूकता शिविर में भाग लें और उद्यम पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लायें. इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है