नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा

महेशपुर. शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को घरों व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने घट स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा- अर्चना की.

By SANU KUMAR DUTTA | September 22, 2025 7:30 PM

महेशपुर. शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को घरों व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने घट स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा- अर्चना की. प्रखंड मुख्यालय समेत देवीनगर दुर्गा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. नवरात्र का उपवास करने वाले भक्तों ने माता शैलपुत्री को फल, फूल समेत पूजन सामग्री अर्पित की. इस अवसर पर सुरेंद्र भगत, सचिव उमेश पांडे, कोषाध्यक्ष मुकेश भगत, कथावाचक देवराज चक्रवर्ती, पृथ्वी राज चौहान, उमेश पाण्डेय, पप्पू लाल भगत, संदीप भगत, गौरव कुमार, रोहित तिवारी, आकाश पाण्डेय, शिवम भगत, देवम सिंह, अर्पित भगत, अंकित भगत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है