कबड्डी व बैडमिंटन में 500 से अधिक खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
कबड्डी व बैडमिंटन में 500 से अधिक खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
संवाददाता, पाकुड़. राष्ट्रीय खेल दिवस पर पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी, एसडीओ साईमन मरांडी और जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से कबड्डी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. उपायुक्त मनीष कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का प्रतीक है. मेजर ध्यानचंद ने अपनी खेल प्रतिभा से भारत का नाम रोशन किया. उन्होंने “खेलेगा पाकुड़, खिलेगा झारखंड ” के नारे के साथ जिले से खिलाड़ियों को राज्य और देश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली, सचिव रणवीर सिंह, पाकुड़ जिला हॉकी एवं कुश्ती संघ के प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे. कबड्डी प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी अधिकारियों संजय भगत, किरण कुमारी, प्रीति कुमारी, कार्तिक कुमार, प्रिंस कुमार एवं भूषण यादव का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
