विधायक ने गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं

पाकुड़ नगर. विधायक निशात आलम शनिवार को सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर व जयकिस्स्टोपुर पंचायत का दौरा किया.

By SANU KUMAR DUTTA | November 29, 2025 6:26 PM

पाकुड़ नगर. विधायक निशात आलम शनिवार को सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर व जयकिस्स्टोपुर पंचायत का दौरा किया. उन्होंने लक्खीनारायणपुर, न्यू आजना, चंदनगर आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुईं. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधा की कमी, अनियमित बिजली, पेयजल संकट और सड़क मरम्मत जैसी मूलभूत समस्याओं को विस्तार से रखा. महिलाओं ने भी अपने मुद्दे सामने रखा. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद अब तक उन्हें राशि प्राप्त नहीं हुई है. राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने और अबुआ आवास योजना का लाभ मिलने में हो रही देरी की शिकायत भी लोगों ने की. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक निसात आलम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उठाए गये सभी मुद्दों को संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. शीघ्र समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, असद हुसैन, शाहीन परवेज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है