मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाओं की नहीं करें बिक्री : थाना प्रभारी

महेशपुर. थाना परिसर में थाना प्रभारी रवि शर्मा ने नशा मुक्ति व क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार को बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2025 6:01 PM

महेशपुर. नशा मुक्ति व क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को महेशपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी रवि शर्मा ने बैठक की. इसमें क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोर संचालक शामिल हुए. थाना प्रभारी ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ नशेड़ी प्रवृति के लोग नशे के लिए दवाइयों व इंजेक्शन आदि का उपयोग कर रहे हैं. इसके चलते समाज के सभ्य नागरिकों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. कहा कि नशे के आदि व्यक्ति नशा करने के लिए चोरी, लूटपाट व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं. उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाओं की बिक्री नहीं करने और सभी मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लगावाने के निर्देश दिए. कहा कि इस बैठक का उद्देश्य नशीली दवाओं की बिक्री रोकना और समाज में फैलते नशे के कारोबार पर लगाम लगाना है. मौके पर दवा दुकानदार उज्ज्वल दास, देवराज तिवारी, राजेश मंडल, महबूब आलम, विनय भगत, इब्राहिम शेख, सद्दाम शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है