मेडिकल संचालक पर लगा बच्चे का गलत इलाज का आरोप
महेशपुर. धर्मखांपाड़ा गांव के एक पांच वर्षीय बच्चे की गलत इलाज के कारण स्थिति गंभीर हो गयी है.
28नवंबर फोटो संख्या-11 कैप्शन- पीड़ित परिवार प्रतिनिधि, महेशपुर. धर्मखांपाड़ा गांव के एक पांच वर्षीय बच्चे की गलत इलाज के कारण स्थिति गंभीर हो गयी है. अब उसके पिता बच्चे की इलाज को लेकर परेशान हैं. बच्चे के पिता रिपोन शेख ने बताया कि 28 अक्तूबर को बच्चे की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद बच्चे के प्राथमिक इलाज के लिए महेशपुर के आंबेडकर चौक पर स्थित जीवनदीप मेडिकल लेकर आया. मेडिकल संचालक द्वारा बच्चे को तीन दिनों तक इंजेक्शन दिया गया. साथ ही काफी सारी दवाईयां भी दी गयी. बावजूद बच्चे की तबीयत ठीक न होकर उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट ले जाया गया, जहां दो दिन इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बर्दमान रेफर कर दिया गया. करीब 24 दिन इलाज चलने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि गलत इलाज के कारण बच्चे की स्थिति गंभीर है. पिता का आरोप है कि जीवनदीप मेडिकल संचालक द्वारा ही बच्चे का गलत इलाज किया गया. उन्होंने मेडिकल संचालक पर कार्रवाई करने के लिए महेशपुर थाने में शुक्रवार को आवेदन भी दिया. मामले की जानकारी लिए महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा से दूरभाष से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
