अज्ञात वाहन के धक्के से व्यक्ति घायल, रेफर

लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क लिट्टीपाड़ा स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 5:12 PM

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क लिट्टीपाड़ा स्टेट बैंक के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हेटबंधा गांव निवासी सुनील हेंब्रम (42) बैंक के समीप रोड पार कर रहे थे कि अज्ञात वाहन पीछे से धक्का मारते हुए फरार हो गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है