महेशपुर का पिकनिक स्पॉट सैलानियों को कर रहा आकर्षित

महेशपुर. जिले के प्राकृतिक वादियों का आकर्षण इन दिनों चरम पर है.

By SANU KUMAR DUTTA | December 8, 2025 7:03 PM

08 नवंबर फोटो संख्या-14 कैप्शन-महेशपुर प्रखंड स्थित प्राकृतिक पिकनिक स्थल प्रतिनिधि, महेशपुर जिले के प्राकृतिक वादियों का आकर्षण इन दिनों चरम पर है. ठंड का मौसम शुरू होते ही पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर घूमने और नये वर्ष का स्वागत करने पहुंच रहे हैं. महेशपुर प्रखंड के फोटकाडांगा, भौरीकोचा, आभुवा पहाड़, धरनी पहाड़ और पीर पहाड़ जैसे स्थान अपने विशाल काले पत्थरों, हरियाली और शांत वातावरण के कारण सैलानियों का मन मोह रहा है. नदी के किनारे बसे इन स्थलों पर प्रकृति का मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है. स्थानीय लोगों के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी तक इन स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है. नये साल के स्वागत में हर वर्ष इन प्राकृतिक स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा लगता है. महेशपुर प्रखंड के बीच बहने वाली नदी की स्वच्छ जलधारा इन पर्यटन स्थलों की सुंदरता को और निखार देती है. वहीं आसपास फैले सरसों के पीले खेत मानो धरती को सुनहरी चादर ओढ़ा देते हैं, जो सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है