अधिवक्ताओं को मिली ई-फाइलिंग की जानकारी
पाकुड़ कोर्ट. सिविल कोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में नालसा के निर्देश पर ई-फाइलिंग को लेकर जानकारी दी गयी.
पाकुड़ कोर्ट. सिविल कोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में नालसा के निर्देश पर ई-फाइलिंग को लेकर जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक मौजूद रहे. अपर सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद व मास्टर ट्रेनर ने ई-फाइलिंग सिस्टम के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि आने वाले समय में कोर्ट के कार्य पेपर लेस होने की संभावना है. बताया कि ई-फाइलिंग होने से पक्षकारों को काफी सहूलियत होगी. इसमें समय की बचत होगी. इस अवसर पर अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिकों से आइडी जनरेट करने सहित विभिन्न जानकारियां साझा की गयी. मौके पर अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर, हरिदास मुर्मू, सलेहा निरज, सुबोध कुमार दफादार, संजीव कुमार मंडल, विनय कुमार भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
