जामपुर में कार्तिक उरांव की मनी 101वीं जयंती

हिरणपुर. जामपुर गांव में संताल परगना जनजातीय सुरक्षा मंच की ओर से आदिवासी समाज के महान नेता व समाज सुधारक कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती मनाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2025 5:47 PM

हिरणपुर. जामपुर गांव में संताल परगना जनजातीय सुरक्षा मंच की ओर से आदिवासी समाज के महान नेता व समाज सुधारक कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती मनाई गयी. प्रांत संयोजक सह मुखिया सुलेमान मुर्मू ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि कार्तिक उरांव अनुच्छेद 342 को अनुच्छेद 341 की तर्ज पर संशोधित कराने की मांग उठाते रहे, ताकि धर्म परिवर्तन करने वाले आरक्षण का लाभ न ले सकें. मौके पर कमल सोरेन, राजेश हांसदा, कृष्ण मंडल, नरायण किस्कू, दौलत साहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है