दिशोम गुरु को झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिशोम गुरु को झामुमो कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2025 5:50 PM

संवाददाता, पाकुड़. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर रविवार को झामुमो कार्यालय, धनुषपूजा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुस्लेउद्दीन शेख ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड की आत्मा थे और उन्होंने महाजनी प्रथा के खिलाफ संघर्ष से लेकर राज्य निर्माण तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे आदिवासी, दलित, पिछड़े और शोषित वर्ग के आवाज थे. कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों और संघर्ष के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में कदम रसूल, उमर फारूक, रेजाउल हक, राजेश सरकार, अजफरूल शेख, राम सिंह टुडू, स्माइल रहमान, लखन हेंब्रम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है