जांच टीम ने पत्थर खदान और दो क्रशर किया सील

हिरणपुर. जिला स्तरीय जांच टीम ने मंगलवार को हिरणपुर अंचल के बेलपहाड़ी व जियाजोड़ी मौजा में संचालित पत्थर खदान और क्रशर का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2025 6:39 PM

28 अक्टुबरफोटो संख्या-13 कैप्शन- क्रेशर को सील करते पदाधिकारी प्रतिनिधि, हिरणपुर जिला स्तरीय जांच टीम ने मंगलवार को हिरणपुर अंचल के बेलपहाड़ी व जियाजोड़ी मौजा में संचालित पत्थर खदान और क्रशर का निरीक्षण किया. जांच टीम में एसडीओ साइमन मरांडी, डीएमओ राजेश कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार व प्रदूषण बोर्ड दुमका के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमूल कुमार सोरेन, माइनिंग इंस्पेक्टर नवीन कुजूर और थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह शामिल थे. जांच टीम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 152 के तहत कार्रवाई करते हुए अजहर इस्लाम और मेजारुल इस्लाम के पत्थर खदान और दो क्रशरों को सील कर दिया. एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि हिरणपुर अंचल के मौजा बेलपहाड़ी एवं जियाजोड़ी में अजहर इस्लाम एवं मेजारुल इस्लाम के खनन क्षेत्र एवं क्रशर में तय मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है. विस्फोटकों के उपयोग से पत्थर के टुकड़े आम जन के घरों पर गिरा पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है