योजना कार्यों की गति में तेजी लाने का दिया निर्देश
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास एवं जनमन आवास, 15वें वित्त आयोग, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी.
पाकुड़. जिले में विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों की क्रमवार समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास एवं जनमन आवास, 15वें वित्त आयोग, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास एवं पीएम जनमन आवास योजनाओं के अंतर्गत लंबित आवासों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही राज्य स्तर पर मनरेगा योजना में जिले की वर्तमान छठी रैंकिंग को सुधारते हुए प्रथम स्थान पर लाने के लिए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया एवं निपाह वायरस को लेकर सतर्कता बरतने तथा सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में निपाह वायरस का कोई भी मामला नहीं पाया गया है, फिर भी एहतियातन सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया. उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
