नयी योजनाएं चुनने, सूची तैयार करने का निर्देश

नयी योजनाएं चुनने, सूची तैयार करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2025 5:32 PM

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई. बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए पंचायत समिति सदस्यों को नई योजनाएं चुनने और सूची तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और खाद्य विभाग ने क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर उप प्रमुख नसीमा खातून, सीओ संजय कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, बीपीओ रिजवान फारूकी, एमो फखरे आजम, एई उत्तम वैध, जेई, आवास प्रखण्ड समन्वयक देवाशीष दास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है