शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, न्यूनतम शुल्क लेने के निर्देश

उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ स्थित मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय का निरीक्षण कर छात्रों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पेयजल समस्या के समाधान के लिए आरओ सिस्टम लगाने, न्यूनतम शुल्क रखने ताकि अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें, और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने पुस्तकालय को सुलभ एवं बेहतर बनाने का आश्वासन भी दिया।

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 5:35 PM

मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय के विद्यार्थियों की डीसी ने सुनी समस्याएं संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ शहर स्थित मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. पेयजल की समस्या पर तुरंत आरओ सिस्टम लगाने का निर्देश दिया. न्यूनतम शुल्क लेने की बात कही ताकि अधिक बच्चे पुस्तकालय का लाभ उठा सकें. जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें और सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. अंत में उन्होंने आश्वासन दिया कि पुस्तकालय को और सुलभ और बेहतर बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है