सुरक्षा के लिए दुकानों के बाहर व अंदर लगायें सीसीटीवी : थाना प्रभारी

पाकुड़िया. थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को प्रखंड के सीएसपी संचालकों, ज्वेलरी दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों सहित विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2025 5:26 PM

निर्देश. पाकुड़िया थाना परिसर में व्यवसायियों की हुई बैठक पाकुड़िया. थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को प्रखंड के सीएसपी संचालकों, ज्वेलरी दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों सहित विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने की. बैठक में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने सभी व्यवसायियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में अपराधियों की पहचान की जा सके. वहीं संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत मजदूरों, मिस्त्री, हेल्पर का सटीक एड्रेस, पहचान-पत्र एवं मोबाइल नंबर अपने पास रखने को कहा. साथ ही ज्वेलरी दुकानदारों से कहा कि चोरी के सोना-चांदी खरीद-बिक्री न करें. चोरी के सोना-चांदी का कारोबार करने पर संबंधित दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ज्वेलरी दुकानदार सरकारी मानकों को शत-प्रतिशत पालन करें. कहा कि व्यवसायियों एवं आम जनता की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना अविलंब थाने को दें, ताकि क्षेत्र में सभी सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल में रह सके. मौके पर एसआइ नागेंद्र कुमार सहित दर्जनों सीएसपी, पेट्रोल पंप व ज्वेलरी संचालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है