ग्रामीणों को निशुल्क विधिक सहायता की दी गयी जानकारी
पाकुड़. मनीरामपुर गांव में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया.
संवाददाता, पाकुड़. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा वंदना किरो के मार्गदर्शन में मनीरामपुर गांव में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकूमुद्दीन शेख ने कहा कि डालसा की ओर से गरीबों, कमजोर और अक्षम वर्गों को निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता दी जाती है. वही लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक अजफर हुसैन विश्वास ने कहा कि एससी-एसटी महिलाएं और बच्चे, मानसिक बीमारी आदि से पीड़ित व्यक्ति, प्राकृतिक आपदा, जातीय हिंसा या औद्योगिक आपदाओं से प्रभावितों या श्रमिक जिनकी वार्षिक आय एक तीन लाख रुपये से कम हो उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है. मौके पर पीएलवी याकूब अली समेत ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
