विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर दी गयी जानकारी
स्तनपान सप्ताह को लेकर सेविकाओं द्वारा कार्यालय परिसर में रंगोली भी बनायी गयी थी.
महेशपुर. प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार को बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से 01 अगस्त से 07 अगस्त तक मनाए गए विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बताया गया कि नवजात बच्चे को जन्म के बाद छह माह तक मां का दूध अवश्य पिलाना चाहिए. इससे बच्चे के साथ-साथ मां को भी लाभ मिलता है. जच्चा-बच्चा दोनों को शारीरिक लाभ मिलता है तथा कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित भी रहा जा सकता है. वहीं बैठक में एक बच्चे की मुंहजूठी भी बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने करायी. इस अवसर पर स्तनपान सप्ताह को लेकर सेविकाओं द्वारा कार्यालय परिसर में रंगोली भी बनायी गयी थी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
