राजस्व शिविर में धान अधिप्राप्ति की दी जानकारी, सुनी गयी समस्याएं

पाकुड़ जिले के विभिन्न अंचलों में आयोजित राजस्व शिविरों का अंचलाधिकारियों ने निरीक्षण किया। इन शिविरों में नागरिकों को धान खरीद संबंधित जानकारी दी गई और उनकी समस्याएं सुनी गईं। रहसपुर, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया अंचल के पंचायत भवनों में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, पंजीकरण में सुधार, आय प्रमाण पत्र और ऑनलाइन लगान रसीद संबंधी आवेदन त्वरित निपटाए गए। अधिकारियों ने लोगों को राज्य सरकार की राजस्व सेवाओं का अधिक लाभ लेने की सलाह दी। ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को एक स्थान पर कई सेवाएं मिलने से समय और पैसे की बचत हो रही है।

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2025 5:59 PM

संवाददाता, पाकुड़. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया, जिनका निरीक्षण संबंधित अंचलाधिकारियों ने किया. इस दौरान, नागरिकों को धान खरीद से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी और उनकी समस्याओं को सुना गया. पाकुड़ अंचल के रहसपुर पंचायत भवन, हिरणपुर अंचल के डांगापाड़ा पंचायत भवन, लिट्टीपाड़ा अंचल के सूरजबेड़ा पंचायत भवन, अमड़ापाड़ा अंचल के डुमरचीर पंचायत भवन, महेशपुर अंचल के खांपुर पंचायत भवन और पाकुड़िया अंचल के गणपुरा, बीच पहाड़ी एवं खजुरडंगाल पंचायत भवन में राजस्व शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किए गए. इन राजस्व शिविरों में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, पंजी-2 में सुधार, आय प्रमाण पत्र जारी करने और ऑनलाइन लगान रसीद से संबंधित आवेदनों का तेजी से निपटारा किया गया. अधिकारियों ने लोगों को राज्य सरकार की राजस्व सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए मार्गदर्शन भी दिया. अंचलाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही जगह पर राजस्व संबंधी कई सेवाएं मिल रही हैं, जिससे उनके समय और पैसे की बचत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है