इंडी गठबंधन ने की विजय हांसदा को जीत दिलाने की अपील

इंडी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने विजय हांसदा को जीत दिलाने की अपील की

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 5:12 PM

पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड के नारायणखोर बेलतला में इंडी गठबंधन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अफजल शेख ने की. बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अफजल हुसैन व मनिरामपुर के मुखिया मोजिबुर रहमान शामिल हुए. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में आमजन त्रस्त रहे हैं. जनता केंद्र में सता बदलना चाहती है. इंडी गठबंधन पर लोगों का भरोसा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर चुनाव प्रचार तेज करने की अपील की. मौके पर राजू शेख, युसूफ शेख, साफु शेख, शुकर्दी शेख, लड्डू शेख, नफर शेख, असमाउल शेख, फिरोज शेख आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version