कुष्ठ मरीज मिलने पर आरोग्य मंदिर पहुंचायें: डॉ केके सिंह

प्रतिनिधि, पाकुड़ में सीएचसी में 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह ने की। उन्होंने कुष्ठ रोगियों की पहचान, उपचार और फॉलोअप पर जोर दिया और बताया कि यह बीमारी समय पर छह महीने से एक साल के इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकती है। बैठक में एलसीडीसी अभियान, नियमित टीकाकरण और परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। डॉ. सिंह ने सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में जांच कर मरीजों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इलाज के लिए ले जाएं। अभियान का लक्ष्य timely उपचार और रोग नियंत्रण सुनिश्चित करना है।

By SANU KUMAR DUTTA | November 19, 2025 6:11 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. सीएचसी में बुधवार को सुपरवाइजर के साथ 26 नवंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह ने की. उन्होंने कुष्ठ रोगियों की खोज, उपचार और फॉलोअप पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बताया कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है और समय पर इलाज करने से यह बड़ी बीमारी नहीं है. लगभग छह महीने से एक साल के उपचार से रोग ठीक हो सकता है. बैठक में एलसीडीसी अभियान, नियमित टीकाकरण और परिवार नियोजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गयी. डॉ सिंह ने सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में जांच कर मरीजों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ले जायें. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर तक अभियान चलाकर रोगियों की खोज की जायेगी, ताकि समय पर उपचार और नियंत्रण सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है