कालाजार खोज को लेकर सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

पाकुड़िया. सीएचसी सभागार में शनिवार को छह से 21 दिसंबर तक घर-घर कालाजार खोज अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 6:50 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सीएचसी सभागार में शनिवार को छह से 21 दिसंबर तक होने वाले घर-घर कालाजार खोज अभियान को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल हक मंजर ने की. कार्यक्रम में प्रखंड की सभी सहियाओं ने भाग लिया. डॉ मंजर ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य सहिया एवं एमपीडब्ल्यू घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का स्क्रीनिंग करेंगी. इस मौसम में ठंड के साथ बुखार, सर दर्द, पसीने के साथ बुखार आना फिर उतर जाना मलेरिया का लक्षण हो सकता है. वैसे रोगी को घर पर ही मलेरिया जांच की जाय. दो सप्ताह से अधिक बुखार वाले रोगी जो एंटी मलेरिया रोगी दवाई खाने पर भी ठीक नहीं हो रहा हो, वजन घट रहा हो, खून की कमी हो रही हो, चमड़े का रंग हल्का भूरा हो रहा हो तथा पीलिया का आकार बढ़ जाना जैसे लक्षण वाले रोगी कालाजार संभावित रोगी हो सकते हैं. उनको तुरंत अस्पताल पहुंचायें. इनका इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में किया जाता है. मौके पर केटीएस संजय मुर्मू, सहिया साथी मरियम मरांडी, अनीता किस्कू, शेफाली सोरेन, प्रमिला हांसदा, बीटी रायमुनि मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है